Radha Krishna Bhajan

Raat Sakhi Sapne Main

रात सखी सपने में आये नंदलाल ।
और थाम के कलाई मेरी कर दियो कमाल ।।

लाज की है बात हाथ गात सो लगात ।
खेंच फ़रिया मोरी बारी सी उमरिया थरा थरा गयी ।।
तान के बजाई बैन नैन सो मिलाये नैन ।
मुख सो कछु कहूँ कछु निक से हरबरा गयी ।।
मै तो बहुत बरजी पर मान्यो ना […]

Hare Krishna Hare Raam

हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे॥

Bhulo Mat Pyare Bihari ji ka Naam

भूलो मत प्यारे बिहारी जी का नाम ।
बांके बिहारी हैं सब सुख धाम ।।

बांके बिहारी की झांकी सुहानी ।
महिमा महान जिनकी जाए ना बखानी ।।
द्वारे पे पड़े हैं देखो इनके चारों धाम ।
बांके बिहारी हैं सब सुख धाम ।।

बांके ठाकुर की बांकी ठकुरानी ।
मुक्ति भी भारती है आ कर के पानी ।।
सुर मुनि सब इनको […]

Banke Bihari Mujhko

बांके बिहारी मुझे देना सहारा ।
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा ।।

तेरे सिवा दिल में समाए ना कोई ।
लगन का यह दीपक भुजाये ना कोई ।।
तू ही मेरी कस्ती तू ही है किनारा ।
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा ।।
बांके बिहारी मुझे देना सहारा…

तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया ।
इशारों से मुझको भूलती है दुनिया […]

Vrindavan Dham Aapar Jape Ja Radhe Radhe

वृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे,

राधे सब वेदन को सार, जपे जा राधे राधे।
जपे जा राधे राधे, भजे जा राधे राधे.
राधा अलबेली सरकार, जपे जा राधे राधे॥

जो राधा राधा गावे, वो प्रेम पदार्थ पावे।
वाको है जावे बेडा पार, जपे जा राधे राधे॥

वृन्दावन में राधे राधे, यमुना तट पे, राधे राधे,
जय राधे राधे, राधे राधे, राधे […]

Thohe Kaw Din Hath Lagaye Dungi Maat Fodhe Dahi Ki Matki

तोहे काउ दिन हाथ लगाई दूंगी
मत तोड़े दही की मटकी

में हूँ ग्वालन बरसाने की
तेरी धोस में नाए आने की
तेरा रास्ता बंद कराये दूंगी
मत तोड़े दही की मटकी

Teri Bansi Pe Jao Balihar Rashiya

तेरी बंसी पे जाऊं बलिहार रसिया।
मैं तो नाचूंगी बीच बाज़ार रसिया।।

ओड़ के आई मैं तो लाल चुनारिया ।
मटकी उठा के मैं तो बन गयी गुजरिया ।।
मैं तो कर आई सोला श्रृंगार रसिया ।
मैं तो नाचूंगी बीच बाज़ार रसिया ।।

तेरे पीछे मैं तो आई अकेली ।
बड़े गोप की नयी नवेली ।।
आई हूँ करने मनोहार रसिया ।
मैं […]

Banke Bihari Ki Dekh Chhata

टेढ़े सुन्दर नैन, टेढ़े मुख कहे बैन ।
टेढ़ो ही मुकुट, बात टेढ़ी कछु कह गयो ।।

टेढ़े घुंघराले बाल, टेढ़ी गल फूल माल ।
टेढ़े ही गुलाक, मेरे चित्त में बसे गयो ।।

टेढ़े पग ऊपर, नुपुर झंकार करे ।
टेढ़ी बाँसुरी बजाय, चित्त चुरे गयो ।।

ऐसे टेढ़े टेढ़ीन को, ध्यान धरे माया राम ।
लट पटि पाग सो, लपेट […]

Tera Sukriya Hai Tera Sukriya

मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया।

ना मिलती अगर दी हुई दात तेरी, तो क्या थी ज़माने में औकात मेरी।
तुम्ही ने तो जीने के काबिल किया है, तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया॥

मुझे है सहारा तेरी बंदगी का, है जिसपर गुज़ारा मेरी ज़िन्दगी का।
मिला मुझ को जो कुछ तुम्ही से मिला […]

Sukh Ka Sathi Sab Koi Dukh Ka Na Koi

सुख के सब साथी, दुःख में ना कोई।
मेरे राम, तेरा नाम एक साँचा दूजा ना कोई॥

जीवन आनी जानी छाया, झूठी माया, झूठी काया।
फिर काहे को सारी उमरियाँ, पाप की गठड़ी ढोई॥
सुख के सब साथी…

ना कुछ तेरा, ना कुछ मेरा, ये जग जोगीवाला फेरा।
राजा हो या रंक सभी का, अंत एक सा होई॥
सुख के सब साथी…

बाहर […]