Braj Chaurasi Kos Yatra Darshan AC Booking

3
436
Braj Chaurasi Kos Yatra Darshan
Braj Chaurasi Kos Yatra Darshan

ब्रज चौरासी कोस यात्रा दर्शन एसी बुकिंग

AC, 8 Days, 14,100 Rs ( Per Person )

Guest House / Standard Hotel
Traditional Breakfast, Lunch and Dinner
Tour via Car

Payment Policy

Advance Booking Fee 1000/-

Contact Us for More Details
+91 817-894-4607

यात्रा विवरण / Day by Day Yatra Itinerary

Day 1: पूजन, संकल्प एवं दर्शन प्राचीन मंदिर / Goverdhan

दानघाटी, चकलेश्वर महादेव, मानसी गंगा, ठाकुर श्री गोवर्धन गिरिराज जी महाराज मुकुट मुखारबिंद, गौडीय मठ, मनसा देवी, हरदेव जी।

Day 2: नीमगांव, बरसाना, नंदगांव, कोकिलावन, जाव / Neemgaon, Barsana, Nandgaon, Kokilavan, Jaav

नीमगांव, देह कुंड, ऊंचा गांव, ललिता सखी विवाह स्थल, बरसाना – राधा बाग, गहवर वन, मोर कुटी, दानगड़, मनिहारी लीला, जयपुर मंदिर, श्रीजी महल – राधा रानी मंदिर, पीली पोखर, प्रेम सरोवर गाजीपुर, टेर कदंब, आशेश्वर महादेव, नंदगांव नंदभवन, कोकिलावन (शनिदेव), जाववट ससुराल, अंजन वन, कीर्ति मंदिर आदि दर्शन।

Day 3: मघेरे, छटीकरा, वृंदावन बांके बिहारी जी, मानसरोवर, वंशीवट, भांडीरवन, बेलवन / Maghere, Chhatikara, Vrindavan Banke Bihari Ji, Mansarovar, Vanshivat, Bhandirvan, Belvan

मघेरे वाले हनुमान जी, वैष्णोदेवी, कात्यायनी, टटिया आश्रम, गोविन्ददेव जी, रंगनाथजी मंदिर, गोपेश्वर महादेव, राधारमण जी, मीराबाई, शाहजी मंदिर, निधिवन, सेवाकुंज, राधावल्लभ मंदिर, बांके बिहारी जी वृंदावन, मानसरोवर, भांडीरवन, बंशीवट, बेलवन आदि दर्शन।

Day 4: डींग, बद्रीनाथ, केदारनाथ, काम वृंदावन / Deeg, Badrinath, Kedarnath, Kama Vrindavan

गुलाल कुंड गांठौली, डीग जल महल हनुमान जी, लक्ष्मण जी मंदिर, गंगोत्री – यमुनोत्री, लक्ष्मण झूला, हरिद्वार (हर की पौड़ी), योगमाया मंदिर, बद्रीनाथ, केदारनाथ, चरण पहाड़ी, फिसलन शिला, भोजन थाली, कामां – गोपीनाथ जी, गया कुंड, चौरासी खंबा, मदन मोहन जी, गोकुल चंद्रमा जी, कामेश्वर महादेव, विमल कुंड, वृंदा देवी, नयन सरोवर आदि दर्शन।

Day 5: मथुरा, जन्मभूमि, मधुवन, चंद्रसरोवर, श्याम ढाक / Mathura, Janmabhoomi, Madhuvan, Chandrasarovar, Shyam Dhak

बिरला मंदिर, द्वारकाधीश, विश्राम घाट–यमुना जी, महाविद्या देवी, जन्मभूमि, पोतरा कुंड, भूतेश्वर महादेव, मधुवन कृष्ण कुंड अम्बरीष, ध्रुव टीला–मधुवन, तालवन, कुमुदवन, पैंठा-चतुर्भुज जी, ऐंठा कदंब – पेंठा, चंद्रसरोवर, श्याम ढाक आदि दर्शन।

Day 6: गोकुल, रमणरेती, दाऊजी, रावल / Gokul, Ramanreti, Dauji, Rawal

शांतनु बिहारी सतोहा, गोकुल–चौरासी खंबा, उखल बंधन–यशोदा जी कुआ पूजन स्थल कान्हा का, ब्रह्माण्ड घाट, चिंताहरण महादेव, रमणरेती–महावन, दाऊजी महाराज, रावल, चंद्रावली देवी, लोहवन आदि दर्शन।

Day 7: कोटवन, शेरगढ़, वृंदावन / Kotvan, Shergarh, Vrindavan

कोसी-राज राजेश्वरी देवी-गोमती सरोवर, शेष शाही – क्षीरसागर, शेरगढ़–खेलन वन, ऐचा दाऊजी, बिहारवन, अक्षय वट, चीर घाट, सेही बच्छवन बिहारी, मंसादेवी-देवी आटस, गरुड़ गोविंद, प्रिया कान्त, इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर, आदि दर्शन।

Day 8: श्री गोवर्धन गिरिराज जी परिक्रमा / Shri Govardhan Giriraj Ji Parikrama

परिक्रमा प्रारंभ, भक्तों की बैठक, उद्धव कुंड, ललिता कुंड, राधा श्याम कुंड संगम, कुसुम सरोवर, उद्धव बैठक मंदिर, नारद कुंड, शनिदेव, ऋण मोचन कुंड, गोवर्धन, संकर्षण कुंड, गोविंद कुंड, लुक लुक दाऊजी, पूंछरी का लौठा, श्रीनाथ जी मंदिर, हरजी कुंड, जतीपुरा मुखारविंद, रुद्र कुंड आदि दर्शन।

विशेष सूचना / Important Information

  1. यात्रा श्रीधाम गोवर्धन से आरंभ होगी एवं रात्रि विश्राम भी प्रतिदिन गोवर्धन में ही रहेगा।
  2. समस्त यात्रियों को दिये हुये समय पर दोपहर 12 बजे तक गोवर्धन जिला मथुरा अवश्य पहुंच जाना चाहिए।
  3. यात्रा प्रतिदिन प्रातः काल 6:00 बजे बालभोग (नाश्ता) के उपरांत आरंभ होगी।
  4. दोपहर का प्रसाद (भोजन) यात्रा मार्ग में सुनिश्चित स्थान पर होगा रात्रि प्रसाद गोवर्धन में आवास स्थल पर रहेगा।
  5. यह यात्रा सैर सपाटा पिकनिक नहीं अपितु पावन ब्रजभूमि के दिव्य स्थलों के दर्शन और भगवत संबंधी आनंद के आध्यात्मिक अनुभव की मंगलमयी यात्रा है। अतः श्रीधाम मर्यादा का पालन अवश्य करें।
  6. आपके लिए आवासीय सुविधा आगमन के दिन दोपहर 12:00 बजे (चेक इन टाइम) से विदाई के दिन दोपहर 11:00 बजे (चेक आउट टाइम) तक उपलब्ध रहेगी। अत: अपना यात्रा कार्यक्रम इसी प्रकार बनाएं।
  7. अपने आगमन की सूचना पूर्ण विवरण सहित अतिशीघ्र प्रेषित करें, ताकि आपको व्यवस्था का पूर्ण लाभ मिल सके।
  8. यात्रा काल के दौरान व्रत (उपवास) पढ़ने पर फलाहार भोजन की व्यवस्था यात्री को स्वयं ही करने पड़ेगी।
  9. एक रूम में 2 या 3 व्यक्तियों की शेयरिंग होती है।
  10. यात्रा कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के परिवर्तन का अधिकार यात्रा आयोजक को होगा।

समय सारणी / Time Table

प्रातः 6:00 से 7:00 बजे तक चाय, नाश्ता

प्रातः 8:00 बजे से दर्शन यात्रा प्रस्थान ( अपने ड्राइवर का नाम, मोबाइल नंबर, गाड़ी नंबर याद रखें )

दोपहर 1:00 से 2:00 बजे प्रसाद तीर्थ स्थल पर

सायं 4:00 बजे चाय

सायं 7:00 से 8:00 बजे ब्रज तीर्थ की महात्म्य कथा एवम् अगले दिन के कार्यक्रम की सूचना

रात्रि 8:00 से 9:00 बजे भोजन प्रसाद

यात्रा काल के दौरान विशेष कारणवश समय सारिणी में किसी भी प्रकार का बदलाब ट्रस्ट के पास सुरक्षित है।

Braj Chaurasi Kos Yatra Darshan Images

Braj Chaurasi Kos Yatra Darshan Videos

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here