श्री बांके बिहारी जी बाल भोग सेवा
ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के बाल भोग सेवा में अनेकों प्रकार की वस्तुएं आती है जैसे कि पेड़ा, छैना की मिठाई, माखन मिश्री, ड्राइफ्रूट मेवा ( काजू, बादाम, छुहारा, किसमिस ), बेसन की बर्फी, बर्फी, दही-मक्खन, लड्डू एवम् अन्य कोई भोग परन्तु देशी घी से निर्मित ही होना चाहिए। यहां गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होता।
निम्नलिखित सेवाएं करने से मकान और धन की प्राप्ति होती है, निरोगी और स्वस्थ रहते हैं, जीवन में सुख, शांति, समृद्धि प्राप्त होती है, संतान सुख मिलता है, अच्छी नौकरी मिलती है।