नवरात्रि प्रारंभ तिथि, समय, पूजा विधि
नवरात्रि तिथियाँ
माता नवरात्रि गुरुवार, 30 मार्च 2025 से प्रारंभ होगी और नवरात्रि का पर्व 07 अप्रैल 2025 को समाप्त हो जायेगा।
नवरात्रि कैलेंडर
पहला दिन – 30 मार्च ( मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है )
दूसरा दिन – 31 मार्च ( मां ब्रह्मचारिणी पूजा की जाती है )
तीसरा दिन – 01 अप्रैल ( मां चंद्रघंटा की पूजा )
चौथा दिन – 02 अप्रैल ( मां कुष्मांडा की पूजा )
पांचवा दिन – 03 अप्रैल ( मां स्कंदमाता की पूजा )
छठां दिन – 04 अप्रैल ( मां कात्यायनी की पूजा )
सातवां दिन – 05 अप्रैल ( मां कालरात्रि की पूजा )
आठवां दिन – 06 अप्रैल ( मां महागौरी पूजा )
नौंवा दिन – 07 अप्रैल ( मां सिद्धिदात्री और रामनवमी की पूजा )
दसवां दिन दिन – 08 अप्रैल ( दशमी नवरात्रि पारण/दुर्गा विसर्जन )