श्री रामेश्वरम् की स्थापना के विषय में कहा जाता है कि श्रीराम ने जब रावण के वध के लिए लंका पर चढ़ाई की थी, तब विजयश्री की प्राप्ति हेतु उन्होंने श्री रामेश्वरम में शिव लिंग की स्थापना की। एक अन्य शास्त्रोक्त कथा भी प्रचलित है। रावण वध के बाद उन्हें ब्रह्म हत्या का पाप लगा था। उससे मुक्ति के लिए ऋषियों ने ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन शिवलिंग की स्थापना कर श्रीराम चंद्र को ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्त कराया था।
रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग / Rameshwaram Jyotirlinga
यह ज्योतिर्लिंग तमिलनाडु राज्य के रामनाड जिले में स्थित है। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक होने के साथ-साथ यह स्थान हिंदुओं के चार धामों में भी आता है। इस ज्योतिर्लिंग के विषय में यह मान्यता है कि रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग की स्थापना स्वयं भगवान श्रीराम ने की थी। भगवान राम के द्वारा स्थापित होने के कारण ही इस ज्योतिर्लिंग को रामेश्वरम कहा गया है।
your site exellent
Jai Shri Radhe Krishna Bellam Surender Ji,
Thanks for the appreciation
रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के लाइव दर्शन करवा दो प्लीज
श्री रामेश्वरम जी का चित्र सही नही दिखाया है जी कृपा करके आप सही असली वाला लिंग का दर्शन करवाने का प्रयास करें जी आपका स्नेह बना रहे जी, अन्य चित्र सचमुच बहुत अच्छे हैं जी