त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग गोदावरी नदी के करीब महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले में स्थित है। यह ज्योतिर्लिंग ब्रह्मागिरि नामक पर्वत पर है। इसी पर्वत से गोदावरी नदी का उद्गम होता है। भगवान भोलेनाथ का एक नाम त्र्यंबकेश्वर भी है। यह ज्योतिर्लिंग समस्त पुण्यों को प्रदान करने वाला है और समस्त कष्ट को हरने वाला है।

त्र्यंबकेश्वर मंदिर के अंदर एक गङ्ढे में तीन छोटे-छोटे लिंग है, जिन्‍हें भगवान ब्रह्मा, विष्णु और शिव का प्रतीक माना जाता हैं। त्र्यंबकेश्‍वर की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इस ज्‍योतिर्लिंग में भगवान ब्रह्मा, विष्‍णु और महेश तीनों ही विराजित हैं। काले पत्‍थरों से बना ये मंदिर देखने में बहुत ही सुंदर है।

Trimbakeshwar Jyotirlinga Temple

एक समय की बात है जब गौतम ऋषि पर षड्यंत्र कर अन्य ऋषियों ने उन्हें गोहत्या में फंसा दिया, तब ऋषि गौतम ने भगवान शिवजी का पार्थिव लिंग बना कर कई वर्षो तक उपासना की। गौतम की तपस्या से भगवान शिव ज्योति रूप से प्रकट हुए और उन्हें पाप मुक्त किया।

Trimbakeshwar Jyotirlinga Temple Location

Jyotirlinga Temples of Lord Shiva | Popular Shiva Temples in India

श्री शैल मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग / Sri Sailam Mallikarjuna Jyotirlinga

महाकाल ज्योतिर्लिंग / Mahakaal Jyotirlinga Ujjain

ओंकारेश्वर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग / Omkareshwar Mamleshwar Jyotirling

केदारनाथ ज्योतिर्लिंग / Kedarnath Jyotirlinga

नागेश्वर ज्योतिर्लिंग / Nageshvara Jyotirlinga

बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग / Baidyanath Jyotirlinga

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग / Bhimashankar Jyotirlinga

काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग / Kashi Vishwanath Jyotirlinga

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग / Somnath Jyotirlinga

रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग / Rameshwaram Jyotirlinga

घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग / Grishneshwar Jyotirlinga