कीर्ति मंदिर बरसाना
विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर जहां मां की गोद में विराजमान हैं बाल राधारानी
इस मंदिर की आधारशिला श्रीकृपालुजी महाराज ने साल 2006 में अपने हाथों से रखी थी। उनके जाने के बाद तीनों बेटियों ने इस मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कराया। यह मंदिर करीब 13,200 वर्ग फीट में विस्तृत है। मंदिर के शिखर में 25 सोने के कलश लगाए गए हैं। इसका निर्माण 12 वर्ष में करीब 500 मजदूर – कारीगरों द्वारा पूर्ण किया गया। मंदिर की छत पर भी खास इटेलियन पत्थल लगा है। लाडली किशोरी का यह मंदिर वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है।
कीर्ति मंदिर श्रीधाम बरसाना का बह महत्वपूर्ण मंदिर है जो आह्लादनी शक्ति श्रीराधा और उनकी माता कीर्ति को समर्पित है, वैसे ब्रज मंडल में आपको राधारानी के अनेकों मंदिर मिल जाएंगे। परन्तु कीर्ति मंदिर जैसा कदापि नहीं। कीर्ति मंदिर भक्तों को अनेकों कारणों से अपनी तरफ खींचता है। जैसे इस मंदिर का नाम कीर्ति देवी राधारानी की माता के नाम पर है। कीर्ति मंदिर विश्व का ऐसा अनूठा मंदिर है जहां राधारानी अपनी मां की गोद में बिराजमान हैं।
मंदिर गर्भगृह दरवाजे के दोनों ओर अष्ट सखियों का श्रीलाडलीजी को निहारते अद्भुत नजारा है। यहां आपको विभिन्न क्षाकियां भी देखने को मिलेंगी। जैसे श्रीकृष्ण राधारानी को झूला झुलाते की सुन्दर झांकी। सखियों के साथ रासलीला करते राधाकृष्ण की सुन्दर झांकी आदि।
कीर्ति मंदिर के पास घूमने के स्थान / Places to visit near the Kirti Temple
- सांकरी खोर ( Sankari Khor )
- रंगली महल ( Rangli Mahal )
- मान मंदिर ( Maan Mandir )
- दान बिहारी मंदिर ( Dan Bihari Temple )
- राधा कुशल बिहारी मंदिर ( Radha Kushalbihari Temple )
कीर्ति मंदिर समय सारणी / Kirti Mandir Temple Timings
कीर्ति मंदिर प्रातःकाल का समय
खुलने का समय: सुबह 05:30 बजे से 06:30 बजे तक और सुबह 08:30 बजे से 12:00 बजे तक
कीर्ति मंदिर सायं:काल का समय
खुलने का समय: सायं 04:30 बजे से 08:00 बजे तक