विशालाक्षी शक्तिपीठ

यह मन्दिर उत्तर प्रदेश के प्राचीन नगर बनारस में काशी विश्‍वनाथ मंदिर से कुछ ही दूरी पर मीरघाट पर स्थित है। शक्तिपीठ जहां माता सती के दाहिने कान के मणि गिरे थे। यहां की शक्ति विशालाक्षी तथा भैरव काल भैरव हैं। काशी विशालाक्षी मंदिर, का वर्णन देवीपुराण में पाया जाता है।