श्री प्रियाकांत जू मंदिर मथुरा के वृंदावन में स्थित हैं। यह मंदिर कमल पुष्प के आकार में बनाया गया हैं।  प्रियाकांत जी मंदिर श्री राधेकृष्णा जी को समर्पित हैं। श्री राधारानी जी यहाँ प्रिया है और श्री कृष्णा जी कान्त हैं। इस मंदिर का निर्माण विश्व शांति चैरिटेबल ट्रस्ट ने 2009 में करवाया था। इस मंदिर की ऊँचाई 125 फीट हैं। मंदिर को बनाने में लगभग 7 सालो का समय लगा था।  इस मंदिर को बनाने के लिए मकराना राजस्थान के संगमरमर का प्रयोग किया गया है। यह मंदिर प्राचीन भारतीय कला और वास्तुकला में एक पुनर्जागरण को दर्शाता है।

Shri Priyakant Ju Temple Vrindavan Address and Location with Google Map