श्री भूतेश्वर महादेव जी
श्री भूतेश्वर महादेव मन्दिर श्री मथुरा जी के भूतेश्वर चौराहे पर स्थित है। श्री भूतेश्वर महादेव मन्दिर में महादेव जी का अतिप्राचीन महादेव लिंग स्थापित है।जब मधु दानव की पराजय के पश्चात, मथुरा नगरी की स्थापना के समय श्री भूतेश्वर महादेव जी की स्थापन भी की गई थी। तभी से ये मन्दिर यहा पर स्थित है।
श्री भूतेश्वर महादेव जी को मथुरा नगरी का क्षेत्रपाल भी कहा जाता है। जब तक यात्री श्री भूतेश्वर महादेव जी के दर्शन नहीं करता तब तक यात्री की यात्रा सफल नही होती है।
श्री भूतेश्वर महादेव मन्दिर में, माँ काली, श्री पाताल देवी, श्री गिरिराज महाराज एवं अन्य सुन्दर मंदिर स्थित है। हर साल भाद्रपद मास को इसी मन्दिर से बृज चौरासी कोस परिक्रमा प्रारम्भ और समाप्त होती है।
[…] Shri Bhuteshwar Mahadev Temple Mathura […]