श्री बाँके बिहारी जी मंदिर वृंदावन

श्रीधाम वृंदावन । यह एक ऐसी पावन भूमि है। जिस भूमि पर आने मात्र से ही सभी पापो का नाश हो जाता है। श्री बाँके बिहारी जी मंदिर का निर्माण स्वामी श्री हरिदास जी के वंसजो के अतः प्रयास से 1629 में किया गया।

श्री हरिदास स्वामी जी वैष्णव थे। उनके जन कीर्तन से प्रसन्न हो निधिवन से श्री बाँके बिहारी प्रकट हुए थे। स्वामी श्री हरिदास जी का जन्म वृंदावन के पास राजापुर नामक गावं में हुआ था। उनके आराध्यदेव श्री बाँके बिहारी जी थे। इनके पिता का नाम गंगाधर एवं माता का नाम श्रीमती चित्रादेवी था। हरिदास जी स्वामी आशुधीर देवजी के शिष्य थे। इन्हें देख कर ही आशुधीर देवजी जान गये थे कि ये सखी ललिता जी के अवतार है। तथा राधाष्टमी के दिन भक्ति प्रदायनी श्री राधा जी के मंगल महोत्सव की दर्सन लीला हेतु यहाँ पर पधारी है। ये बचपन से ही संसार से ऊवे रहते थे।

Shri Banke Bihari Ji

किशोरवस्था में इन्होने आशुधीर जी से युगल मंत्र दीक्षा ली तथा यमुना समीप निकुंज में एकांत स्थान पर जाकर ध्यान मग्न रहने लगे। जब ये 25 वर्ष के हुए तब इन्होने अपने गुरूजी से विरक्ता वेष प्राप्त किया एवं संसार से दूर होकर निकुंज बिहारी जी के नित्य लीलाओ का चिंतन करने लगे। निकुंज वन में ही स्वामी हरिदास जी को बिहारी जी की मूर्ति निकालने का स्वप्नादेश हुआ था। तब उनकी आज्ञा अनुसार मनोहर श्यामवण छवि वाले श्री विग्रह को धारा की गोद से बाहर निकला गया। यही सुन्दर मूर्ति आगे चल कर श्री बाँके बिहारी जी के नाम से विख्यात हुई। श्री बाँके बिहारी जी की मूर्ति के प्राकट्य तिथि को हम बिहार-पंचमी के रूप में बड़े उल्लास के साथ मानते है।

swami-shri-haridas-ji-shrimathuraji

श्री बाँके बिहारी निधिवन में ही बहुत समय तक स्वामी जी द्वारा सेवित होते रहे थे। फिर जब मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न हो गया तब उनको वहा लाकर स्थापित कर दिया। श्री कृष्ण यतिजी, श्री बिहारी जी की सेवा किया करते थे। फिर यतिजी ने 1675 में हरगुलाल सेठ जी को श्री बिहारी जी की सेवा व्यवस्था सम्भालने हेतु नियुक्त किया। कालान्तर में स्वामी हरिदास जी के उपासना पद्धति में परिवर्तन लाकर एक नए सम्प्रदाय, निम्वार्क सम्प्रदाय से स्वतंत्र होकर सखी सम्प्रदाय बना।

इसी पद्धति अनुसार वृंदावन के सभी मंदिरों में सेवा एवं महोत्सव मनाये जाते है। श्री बाँके बिहारी मंदिर में केवल शरदपूर्णिमा के दिन ही श्री बिहारी जी वंशी धारण करते है। केवल श्रवण तीज के दिन ही ठाकुर जी झूले पर बैठते है। एवं जन्माष्टमी के दिन ही उनकी मंगला आरती होती है। जिसके दर्शन सौभाग्यशाली व्यक्ति को ही प्राप्त होते है। और चरण दर्शन केवल अक्षय तृतीया के दिन ही होता है। इन चरण कमलो का जो दर्शन करता है। उसका बेढ़ा ही पार लग जाता है। स्वामी हरिदास जी संगीत के प्रसिद्ध गायक तानसेन के गुरु थे।

एक दिन प्रातः काल स्वामी जी शोच करने गए एवं वापस आकर देखने लगे की उनके विस्तर पर कोई रजाई ओढ़कर सो रहा है। यह देखकर स्वामी जी बोले, अरे मेरे विस्तर पर कोन सो रहा है। वहा बिहारी जी स्वंय सो रहे थे। स्वामी जी शव्द सुनते ही बिहारी जी निकल भागे। किन्तु वे अपने चुडा एवं वंशी को विस्तर पर रखकर चले गये। स्वामी जी वृद्ध अवस्था में द्रष्टि जीर्ण होने के कारण उनको कुछ नजर नही आया। इसके पश्चात श्री बाँके बिहारी मंदिर के पुजारी ने जब मंदिर के कपाट खोले तो उन्हें श्री बाँके बिहारी जी पालने में चुडा एवं वंशी नजर नही आये। किन्तु मंदिर का दरवाजा बन्द था।

आश्चर्य चकित होकर पुजारी जी निधिवन के स्वामी जी के पास आये एवं स्वामी जी को सभी बाते बताई। स्वामी जी बोले की प्रातःकाल कोई मेरे पलंग पर सोया हुआ था। वह जाते वक्त कुछ छोड़ गया है। तब पुजारी जी ने प्रत्कछय देखा की पलंग पर श्री बिहारी जी के चुडा एवं बंसी विराजमान है। इससे प्रमाणित होता है कि श्री बिहारी जी रात को रास करने के लिए निधिवन जाते है। इसी कारण से प्रातः श्री बिहारी जी की मंगला आरती नही होती है। कारण रात में बिहारी जी रास करके यहाँ पर आते है। अतः प्रातः शयन में बाधा डालकर उनकी आरती करना अपराध है। स्वामी हरिदास जी के दर्शन करने के लिए अनेको सम्राट यहाँ आया करते थे। एक बार देल्ही सम्राट अकबर, स्वामी जी के दर्शन हेतु यहाँ आये थे।

श्री बाँके बिहारी जी मंदिर में झांकी का अर्थ

Shri Banke Bihari Ji Temple Vrindavan

श्री बिहारी जी के सामने एक दरबाजे पर एक पर्दा लगा रहता है। और वो पर्दा एक-दो मिनट के अंतराल पर बन्द एवं खोला जाता है।
एकबार एक भक्त एकतक देखता रहा कि उसकी भक्ति के बसीभूत होकर श्री बिहारी जी भाग गए। पुजारी जी ने जब मंदिर के कपाट खोले तो उन्हें बिहारी जी नही दिखाई दिए। पता चला की वे अपने एक भक्त की गवाही देने अलीगढ़ चले गए है। तभी से ऐसा नियम बना दिया कि झलक दर्शन में ठाकुर जी का पर्दा खुलता एवं बन्द होता रहेगा।

Shri Banke Bihari Ji Temple Images

Teej Par Swarn Hindole Main Viraaje Thakur Shri Banke Bihari Ji

Shri Banke Bihari Ji Temple Vrindavan Address and Location with Google Map