श्री बांके बिहारी जी दूध भोग सेवा
हमारे ठाकुरजी को दूध अत्यंत प्रिय है। उसमें भी दूध ऐसा वैसा नहीं रबड़ी, केसर, इलायची, पिस्ता, बादाम और चीनी बाला विशेष दूध और जब हम बिहारी जी के उस अत्यंत प्रिय दूध का उन्हें भोग लगाते हैं, तो बिहारी जी हमसे अवश्य ही खुश होते हैं। क्योंकि हम उन्हें उनकी प्रिय वस्तु अर्पण कर रहे होते हैं। भगवान श्री कृष्ण जी को दूध, दही, मक्खन यह अत्यंत प्रिय था इसीलिए तो ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर में दूध भोग सेवा का क्रम जारी है।