श्री बांके बिहारी जी छप्पन भोग सेवा

भक्त अपने आराध्य देव ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाते हैं। मान्यता है कि छप्पन भोग से भगवान खुश होते हैं और उन्हें पूजने वालों को मनवांछित फल देते हैं। छप्पन भोग में वही व्यंजन होते हैं, जो मेरे माधव को पंसद हैं।

छप्पन भोग में क्या-क्या होता है

करीब 16 तरह की नमकीन, 20 प्रकार की मिठाइयां और 20 प्रकार के ड्राई फ्रूट्स। साधारणतया छप्पन भोग में माखन मिश्री, खीर, रसगुल्ला, जलेबी, खुरचन, खीरमोहन, खजला, कलाकंद, बालूशाही, मेवा वाटी, महसुर, मेवपाक, केक, रबड़ी, जीरा लड्डू, मठरी, मालपुआ, मोहन थाल, चटनी, मुरब्बा, साग, दही, चावल, दाल, कढ़ी, घेवर, चिला, पापड़, मूंग दाल का हलवा, पकौड़ा, खिचड़ी, बैंगन की सब्जी, लौकी की सब्जी, पूरी, बादाम का दूध, टिक्की, काजू, बादाम, पिस्ता और इलाइची भी होती है। इसके अलावा कान्हा को धनिये की पंजीरी का प्रसाद भी चढ़ाया जाता है।

You Can Pay Us By Different
Payment Options

Official Bank Account For Transfer

Bank Name :- State Bank of India
Branch :- Govardhan
A/C Number :- 34687150292
A/C Name :- Purushottam Sharma
IFSC Code :- SBIN0010313

Other Payment Options