श्री बांके बिहारी जी अंग की इत्र मालिश सेवा
सेवायत गोस्वामीजन द्वारा ठाकुर श्री बांके बिहारी जी की गुलाब, चंदन, मोगरे, मिट्टी ( ब्रज रज से निर्मित ), केवड़े एवम् अंबर आदि के इत्र से, ठाकुर जी के श्री अंग पर मालिश की जाती है। जब बहुत ठंड पड़ती है तब केसर का इत्र बिहारी जी को लगाया जाता है।
ठाकुर जी को सुलाते और उठाते हुए भी इत्र से मालिश करते है। बिहारी जी की इत्र मालिश सेवा की बड़ी महिमा है। जिस समय सेवा करते हैं, तो अपने हाथों में अंगूठी भी नहीं पहनते। इसका भाव भी यही है ठाकुर जी को कोई आघात, कष्ट ना हो।
इत्र मालिश सेवा करवाने से कई लाभ होते हैं जैसे आर्थिक पक्ष मजबूत होता है, समाज में मान-सम्मान बढ़ता है, संपन्नता और वैभव बढ़ता है, स्वास्थ्य से संबंधित अनेकों लाभ प्राप्त होते हैं जैसे पेट संबंधित रोगों से निजात मिलती है, माइग्रेन, सिरदर्द, क्रोध और नींद से संबंधित समस्याएं छू मंतर हो जाती हैं।
यदि आप दिल से भगवान की भक्ति करते हैं और आपकी कोई भगवान के लिए चाह है। तो ठाकुर श्री बांके बिहारी जी उसे पहले ही पूरा करने के लिए तैयार रहते हैं। बस आप भगवान से अपनी लगन लगाए रहें।
Mai bihari hi ki seva karna chahta hi malish unaki karani hai.
I want to take ITE seva for shri bake bihari ji