नन्दीपुर शक्तिपीठ
पश्चिम बंगाल के सैन्थया में स्थित है यह पीठ, जहां देवी की देह का कण्ठहार गिरा था। यहां कि शक्ति निन्दनी और भैरव निन्दकेश्वर हैं। देवी कछुआ के आकार में सिंदूर के साथ लिप्त एक बड़ी चट्टान के रूम में मौजूद हैं। मां एक चांदी मुकुट और तीन सोने की आंखों से सजी है। भक्त अपनी इच्छाओं की पूर्ति कराने के लिए लाल और पीले धागे बांधते हैं।