नलहटी शक्तिपीठ

पश्चिम बंगाल के बोलपुर में है यह शक्तिपीठ बोलपुर शांति निकेतन से 75 किलोमीटर और सैन्थिया जंक्शन से मात्र 42 कि.मी दूर नलहटी रेलवे स्टेशन से 3किलोमीटर की दूरी पर है। नलहटी शक्तिपीठ, जहां माता का उदरनली गिरी थी। यहां की शक्ति कालिका तथा भैरव योगीश हैं।