भजन: कौन सी ने मार दियो री टोना
कौन सी ने मार दियो री टोना
के मेरो मचले ओ श्याम सलोना
कौन सी ने मार दियो री टोना
के मेरो मचले ओ श्याम सलोना
के मेरो मचले ओ श्याम सलोना
के मेरो मचले ओ श्याम सलोना
कौन सी ने मार दियो री टोना
के मेरो मचले ओ श्याम सलोना
भूल गयी मेने दियो ना या के माथे बीच डिठौना
रोये ओये रुदन करे मेरो वारो
एजी तोड़ दियो है खिलौना
दूध ना पीवे लाला दही ना खावे
दूध ना पीवे लाला दही ना खावे
खावे ना माखन लौना
रोय रोय रुदन करे मेरो वारो
दिए सब फोड़ खिलौना
के कौन सी ने मार दियो री टोना
के मेरो मचले ओ श्याम सलोना
भूल गयी मैंने कियो ना माथे बीच टीका
न्हावे ना धोवे सुध बिसराव
आँख ना खोले मेरा छोना
के कौन सी ने मार दियो री टोना
के मेरो मचले ओ श्याम सलोना
पहले समझायो मैंने लाल को
इन सखियों संग नाचो ना
या ग्वालिन की नजरबुरी है
बर्जयो ते मानो ना
के कौन सी ने मार दियो री टोना
के मेरो मचले ओ श्याम सलोना
बोली ललिता और विशाखा,
यशोदा मैया बात सुनो ना
राई नोन वारो लाल पे,
और धर दियो बीच डिठौना
के कौन सी ने मार दियो री टोना
के मेरो मचले ओ श्याम सलोना
करो उतरो देदई* धूनी
यशोदा बिलम करो ना
नैना खुल गए मनमोहन के
मुस्काए मन मोहना
के कौन सी ने मार दियो री टोना
के मेरो मचले ओ श्याम सलोना
कौन सी ने मार दियो री टोना
के मेरो मचले ओ श्याम सलोना
कौन सी ने मार दियो री टोना
के मेरो मचले ओ श्याम सलोना