कण्यकाश्रम कन्याकुमारी शक्तिपीठ
तमिलनाडु के कन्याकुमारी के तीन सागरों हिन्द महासागर, अरब सागर तथा बंगाल की खाड़ीद्ध के संगम पर स्थित है कण्यकाश्रम शक्तिपीठ, जहां माता का पीठ मतान्तर से उध्र्वदन्त गिरा था। यह कुमारी देवी की सखी हैं। यह मंदिर ही कण्यकाश्रम शक्तिपीठ है यहां की शक्ति शर्वाणि या नारायणी तथा भैरव निमषि या स्थाणु हैं।