जालंध्र शक्तिपीठ
पंजाब के जालंध्र में स्थित है माता का जालंध्र शक्तिपीठ जहां माता का वामस्तन गिरा था। यहां की शक्ति त्रिापुरमालिनी तथा भैरव भीषण हैं। इन शक्तिपीठों में माता और भैरव रूप में शिव की पूजा अर्चना करने से मनुष्य के सभी इच्छाएँ पूरी होती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।