Is Sansaar Mein Sabse Bada Bhakt Hain

0
46
Bhagwan Shri Dwarkadhish Ji Maharaj Darshan Mathura
Bhagwan Shri Dwarkadhish Ji Maharaj Darshan Mathura

इस संसार में सबसे बड़ा भक्त हैं

कृष्ण की तारीफ़ करूँ कैसे।
मेरे शब्दों मेँ इतना ज़ोर नहीँ।।
सारी दुनिया मे जाकर ढूढ लेना।
मेरे कृष्ण जैसा कोई और नहीँ।।
ह्र्दय से कृष्ण सुमिरन किया तो।
आवाज़ कृष्ण तक जाएगी।।
कृष्ण ने जो सुन ली हमारी।।
तो हर बिगड़ी ही बन जाएगी।

लाडली जी की जय हो।
बोलिये वृन्दावन बिहारी लाल की जय।
जय जय श्री राधे।
श्री राधा- कृष्ण की कृपा से आपका दिन मंगलमय हो।
श्री कृष्ण शरणम ममः

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here