Banke Bihari Mujhe Ko Dena Sahara

0
38
Bhajan: Banke Bihari Mujhe Ko Dena Sahara
Bhajan: Banke Bihari Mujhe Ko Dena Sahara

भजन: बांके बिहारी मुझको देना सहारा भजन

बांके बिहारी मुझे देना सहारा।
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।

तेरे सिवा दिल में समाए ना कोई, लगन का यह दीपक भुजाये ना कोई।
तू ही मेरी कस्ती तू ही है किनारा, कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।।
बांके बिहारी मुझे देना सहारा…

तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया, इशारों से मुझको भूलती है दुनिया।
देखो ना हरगिज मैं दुनिया का इशारा, कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।।
बांके बिहारी मुझे देना सहारा…

तेरे नाम का गान गाता रहूं मैं, सुबह शाम तुझको रिझाता रहूं मैं।
तेरा नाम मुझको है प्राणों से प्यारा, कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।।
बांके बिहारी मुझे देना सहारा…

बड़ी भूल की जो मैं दुनिया में आया, मूल भी खोया और ब्याज भी खोया।
दुनिया में मुझको ना भेजो ना दोबरा, कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।।
बांके बिहारी मुझे देना सहारा…

बांके बिहारी मुझे देना सहारा।
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here