अट्टहास शक्तिपीठ
अट्टहास शक्तिपीठ पश्चिम बंगाल के लाबपुर में स्थित है। जहां माता का अध्रोष्ठ यानी नीचे का होंठ गिरा था। यहां की शक्ति पफुल्लरा तथा भैरव विश्वेश हैं। मंदिर के बगल में एक बड़ा तालाब है । श्री रामचंद्र देवी दुर्गा की पूजा के लिए हनुमान तालाब से 108 नीले कमल एकत्र करके चढ़ाते थे।