Akshay Tritiya Par, Thakur Ji ka Chandan Sewa Kram

0
44
Shri Banke Bihari Charan Darshan Akshay Tritiya
Shri Banke Bihari Charan Darshan Akshay Tritiya

अक्षय तृतीया पर, ठाकुर जी का चंदन सेवा क्रम

अक्षय तृतीया आये ओर श्री ठाकुरजी के लिए शितोपचार का क्रम शरु। अक्षय तृतीया के दिन श्री ठाकुरजी को खास चंदन की छोटी-छोटी गोली बनाकर श्री अंग पर समर्पित कैसे करते हैं ।

चंदन की गोली कैसे बनाएँ

  • सबसे पहले चंदन के लकडे को पूरी रात भिगोके रखना चाहिए जिस से चंदन कि पेस्ट आसानी से ज्यादा बने।
  • जब भी चंदन के लकडे को घिसो तब उसमें सादा जल नहीं बल्कि गुलाबजल मिक्स करके चंदन घिसना चाहिए।
  • जब चंदन की गाढ़ी पेस्ट तैयार हो जाये फिर उसको मलमल के गिले वस्त्र में लेके निचोड़ के मुलायम चंदन तैयार करे वो चंदन में बरास , गुलाबजल ओर किंचित (थोड़ा सा ) चोवा मिलाना चाहिए।
  • फिर चंदन को फेट के उसकी चना जैसी गोली बनाकर रखे।( आपका सेव्यस्वरुप छोटा हो तो वो हिसाब से सिध्द करना )
  • ऐसे गोली सिध्द करके श्री ठाकुरजी के श्री अंग पे समर्पिनी चाहिए। एक गोली वक्षस्थल में दो गोली दोनों हस्त मे ओर दो गोली दोनों चरण में ऐसे क्रम से चंदन की गोली धराई जाती हैं ।
  • चंदन समर्पित करो ओर सेवा में उष्णकाल का आनंद लिजिये।

श्रीजी दास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here